दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमएसएमई के लिए 'सुरक्षा वेतन खाते' की पेशकश की - एयरटेल पेमेंट्स बैंक

इस खाते के साथ हॉस्पिकैश बीमा यानि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में नकद लाभ मुहैया करना, और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की सुविधा भी दी जाती है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमएसएमई के लिए 'सुरक्षा वेतन खाते' की पेशकश की
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमएसएमई के लिए 'सुरक्षा वेतन खाते' की पेशकश की

By

Published : Jun 15, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए खासतौर से तैयार किए गए 'सुरक्षा वेतन खाते' की पेशकश की.

भारत में एमएसएमई क्षेत्र में छह करोड़ से अधिक इकाइयां हैं और भारत की जीडीपी में उनकी 29 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक बयान में कहा कि ये इकाइयाँ बड़ी संख्या में अनौपचारिक श्रम शक्ति का इस्तेमाल करती हैं, जिन्हें वेतन के साथ सामाजिक और स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलता है.

बयान में कहा गया, "सुरक्षा वेतन खाता विशेष रूप से इन उपभोक्ता समूह के लिए तैयार किया गया है. इस अनूठे खाते के जरिए एमएसएमई और अन्य संगठन कैशलेस भुगतान करने में सक्षम होंगे और अपने कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा भी मुहैया करा सकेंगे."

ये भी पढ़ें:सीबीआईसी ने आज से सभी जीएसटी और सीमा शुल्क कार्यालय को ई-ऑफिस में किया परिवर्तित

इस खाते के साथ हॉस्पिकैश बीमा यानि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में नकद लाभ मुहैया करना, और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की सुविधा भी दी जाती है.

बैंक ने बयान में बताया कि इस खाते में कोई न्यूनतम राशि रखने की शर्त नहीं है और खाताधारक पूरे भारत में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पांच लाख बैंकिंग केंद्रों से नकद निकासी कर सकेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details