नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अमेरिकी की दिग्गज दूरसंचार कंपनी वेरिजॉन के साथ भागीदारी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मंच 'एयरटेल ब्लूजींस' पेश किया है.
एयरटेल का यह वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग मंच जूम और जियोमीट को चुनौती देगा. भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
विट्टल ने कहा, "एयरटेल ब्लूजींस एक संरक्षित और सुरक्षित मंच है और हम अंतिम उपयोगकर्ता की निजता के लिए प्रतिबद्ध हैं."
उन्होंने कहा, "इस मंच पर 50,000 लोग जुट सकते हैं. इसका प्रयोग काफी आसान है."
विट्टल ने कहा कि इसके तहत 'फर्स्ट पोर्ट ऑफ कॉल' पेशकश उपक्रम के लिए होगी. उन्होंने कहा कि कंपनी इसकी पैकेजिंग छोटे कार्यालयों के लिए भी करने पर विचार करेगी.