दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयरटेल ने 4जी कॉलिंग सेवाओं का काम यूरोपीय कंपनियों को दिया

भारती एयरटेल देश में 4जी वॉयस कॉल सेवा का काम यूरोपीय कंपनियों नोकिया और एरिक्सन को देगी.

By

Published : Apr 10, 2019, 10:31 PM IST

एयरटेल ने 4जी कॉलिंग सेवाओं का काम यूरोपीय कंपनियों को दिया

गुरुग्राम: दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल देश में 4जी वॉयस कॉल सेवा का काम यूरोपीय कंपनियों नोकिया और एरिक्सन को देगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चीन की प्रौद्योगिकी निर्माता हुआवेई को इस काम में शामिल किये जाने की संभावनाओं को नकार दिया.

भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखों ने संवाददाताओं को बताया, "हमारी दो वेंडर रखने की रणनीति है. हमारे पास नोकिया वेंडर के तौर पर है और अब एरिक्सन दूसरे वेंडर के तौर पर जुड़ रहा है. जब वृद्धि होती है, हम अन्य वेंडरों को सेवाएं सौंपते हैं."

ये भी पढ़ें-सैमसंग ने ए सीरीज के फ्लैगशिप फोन का नया संस्करण पेश किया

हालांकि, उन्होंने हुआवेई को 4जी कॉलिंग सर्विस नेटवर्क से जोड़े जाने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया. सेखों ने कहा, "हुआवेई (एयरटेल के) कोर नेटवर्क में शामिल है. (4जी कॉलिंग सेवाओं के लिए) तीन वेंडर होने का कोई मतलब नहीं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details