दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एजीआर के मूद्दे की वजह से एयरटेल ने दूसरी तिमाही के नतीजे 14 नवंबर तक टाले - एजीआर के मूद्दे की वजह से एयरटेल ने दूसरी तिमाही के नतीजे 14 नवंबर तक टाले

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एयरटेल ने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने निदेशक मंडल से सिफारिश की है कि 30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के अंकेक्षित वित्तीय नतीजों को मंजूरी 14 नवंबर तक टाल दी जाए."

एजीआर के मूद्दे की वजह से एयरटेल ने दूसरी तिमाही के नतीजे 14 नवंबर तक टाले

By

Published : Oct 29, 2019, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के मुद्दे की वजह से सितंबर तिमाही के परिणामों की घोषणा 14 नवंबर तक टाल दी है. कंपनी को अपने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा मंगलवार को ही करनी थी.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एयरटेल ने कहा, "उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के मद्देनजर एजीआर मामले में अभी चीजें और स्पष्ट करने की जरूरत है. इसी वजह से कंपनी प्रबंधन ने निदेशक मंडल से सिफारिश की है कि 30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के अंकेक्षित वित्तीय नतीजों को मंजूरी 14 नवंबर तक टाल दी जाए." निदेशक मंडल ने प्रबंधन के इस सुझाव को मान लिया है.

ये भी पढ़ें-राज्यों की सहायता से विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा भारत

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि वह दूरसंचार विभाग से संपर्क कर रही है ताकि एजीआर को लेकर कुल राशि की जानकारी प्राप्त कर सके और साथ ही इस फैसले की वजह से पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए उसका सहयोग मांग सके.

कंपनी ने कहा है कि अब वह दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को करेगी. कंपनी ने कहा है कि बोर्ड की बैठक में एजेंडा में शामिल अन्य विषयों पर सामान्य तरीके से चर्चा होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details