दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Airtel यूजर्स पर महंगाई की मार, प्रीपेड प्लान टैरिफ में 25% का इजाफा

शुरुआती स्तर के वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अनलिमिटेड वॉयस (unlimited voice) बंडल के ज्यादातर मामलों में बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी है.

एयरटेल
एयरटेल

By

Published : Nov 22, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 12:19 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल (Bharati Airtel) ने सोमवार को विभिन्न प्रीपेड पेशकश के लिए टैरिफ में 20-25 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की. इस घोषणा के तहत टैरिफ वॉयस प्लान, असीमित वॉयस बंडल और डेटा टॉप अप शामिल हैं.

शुरुआती स्तर के वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अनलिमिटेड वॉयस (unlimited voice) बंडल के ज्यादातर मामलों में बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी है. कंपनी ने कहा कि उसने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मोबाइल प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) 200 रुपये और आखिरकार 300 रुपये होना चाहिए, ताकि पूंजी पर उचित प्रतिफल मिल सके.

पढ़ें :डाउनलोड स्पीड में जियो फिर से पहले नंबर पर, एयरटेल और वीआई ने अक्टूबर में कम किया अंतर

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि हम यह भी मानते हैं कि ARPU के इस स्तर से नेटवर्क और स्पेक्ट्रम (Spectrum) में जरूरी पर्याप्त निवेश किया जा सकेगा. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे एयरटेल को भारत में 5G लागू करने के लिए मदद मिलेगी.

नए टैरिफ 26 नवंबर 2021 से लागू होंगे. शुरुआती वायस प्लान (voice plan) का टैरिफ 28 दिनों की वैधता के साथ मौजूदा 79 रुपये की जगह अब 99 रुपये होगा. इसमें 50 प्रतिशत अधिक टॉकटाइम (99 रुपये), 200 एमबी डेटा और एक पैसा प्रति सेंकेंड का वॉयस टैरिफ जैसे लाभ शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 22, 2021, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details