दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयरएशिया ने अप्रैल के वेतन में की 20 प्रतिशत तक कटौती - एयरएशिया ने अप्रैल के वेतन में की 20 प्रतिशत तक कटौती

कर्मचारियों का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह या उससे कम है, उनके वेतन में कटौती नहीं होगी. एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया.

एयरएशिया ने अप्रैल के वेतन में की 20 प्रतिशत तक कटौती
एयरएशिया ने अप्रैल के वेतन में की 20 प्रतिशत तक कटौती

By

Published : Apr 20, 2020, 4:08 PM IST

मुंबई: एयर एशिया इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी के चलते तीन मई तक सभी उड़ानों के रद्द रहने के कारण अपने कर्मचारियों के अप्रैल के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है.

एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुये कहा, हालांकि, जिनका मासिक वेतन 50,000 रुपये या उससे कम है, उनके वेतन में कटौती नहीं होगी. इससे पहले इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तार जैसी दूसरी घरेलू विमानन कंपनियां भी इस तरह की घोषणाएं कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-भारत के नए एफडीआई मानदंड डब्ल्यूटीओ के सिद्धांत के खिलाफ: चीनी दूतावास

सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, "एयरएशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों के अप्रैल वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है. वरिष्ठ प्रबंधन के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती होगी, जबकि जबकि अन्य श्रेणियों में आने वाले अधिकारियों के वेतन में 17 प्रतिशत, 13 प्रतिशत और सात प्रतिशत की कटौती होगी."

उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह या उससे कम है, उनके वेतन में कटौती नहीं होगी. एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details