दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एअर इंडिया की परिचालन से बाहर 17 विमानों को पुन: उड़ाने की योजना - Air India

कंपनी ने मरम्मत तथा रखरखाव के लिये पर्याप्त धन नहीं होने के कारण इन 17 विमानों को चार महीने से लेकर एक साल तक के लिये परिचालन से बाहर कर दिया था.

Air India To Bring Back 17 Grounded Aircraft By End Of October

By

Published : Jul 23, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया की लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस परिचालन में लाने की योजना है. कंपनी के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी दी.

कंपनी ने मरम्मत तथा रखरखाव के लिये पर्याप्त धन नहीं होने के कारण इन 17 विमानों को चार महीने से लेकर एक साल तक के लिये परिचालन से बाहर कर दिया था.

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक लोहानी ने सोमवार को कहा, "हम लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस लाना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें-पी-नोट्स के जरिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेश जून अंत में घट कर 81,913 करोड़ रुपये पर

योजना के तहत इनमें से आठ विमानों को अगस्त के अंत तक परिचालन में वापस लाया जाएगा. इन आठ विमानों में चार ए320, एक बोइंग747, एक बोइंग777 और दो बोइंग787 शामिल है.

उन्होंने कहा कि यदि कंपनी को मरम्मत एवं रख-रखाव के लिये समय पर पैसा मिल गया तो शेष बचे नौ विमानों को अक्टूबर अंत तक परिचालन में ले आया जाएगा. ये नौ विमान ए320 हैं.

Last Updated : Jul 23, 2019, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details