दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग्स ने बांड से जुटाया 7,000 करोड़ - एअर इंडिया एसेट होल्डिंग्स ने 7

एआईएएचएल के चेयरमैन एवं एअर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहनी ने कहा कि सभी श्रेणी के निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. यह एअर इंडिया लिमिटेड की विनिवेश प्रक्रिया को तेजी देगी में मदद करेगी.

एअर इंडिया एसेट होल्डिंग्स ने 7,000 करोड़ जुटाये

By

Published : Sep 16, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:32 PM IST

नई दिल्ली:एअर इंडिया एसेट होल्डिंग्स लिमिटेड (एआईएएचएल) ने कम कीमत पर बॉंड जारी करके 7,000 करोड़़ रुपये की पूंजी जुटाई है. बॉंड पेशकश को 20 गुना अधिक अभिदान मिला है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. एअर इंडिया की विशेष उद्देश्य इकाई, एअर इंडिया एसेट होल्डिंग्स लिमिटेड ने 1,000 करोड़ रुपये की अपनी पहली बॉंड पेशकश जारी की. इसमें 6,000 रुपये तक का अतिरिक्त अभिदान रखने का विकल्प भी रखा गया था.

एआईएएचएल के चेयरमैन एवं एअर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहनी ने कहा कि सभी श्रेणी के निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. यह एअर इंडिया लिमिटेड की विनिवेश प्रक्रिया को तेजी देगी में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें-बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से शाखाओं में कामकाज प्रभावित होने की आशंका: एसबीआई

एआईएएचएल की ओर से जुटाई गई पूंजी का कुछ हिस्सा एअर इंडिया के कर्ज को चुकाने में उपयोग किया जाएगा. एअर इंडिया पर 58,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज है. एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि एअर इंडिया एसेट होल्डिंग्स की बॉंड पेशकश को पूर्ण अभिदान मिला है.

कंपनी ने तीन साल के लिए 1000 करोड़ रुपये का बॉंड जारी किया था. इसके साथ ही ग्रीन शू विकल्प के तहत 6,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अभिदान स्वीकार करने का प्रावधान भी रखा है. प्रवक्ता ने कहा, "कंपनी को 20,830 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं. बंबई शेयर बाजार के इतिहास में प्रतिफल आधारित बांड के लिए मिली यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है. कंपनी ने बॉंड पेशकश से प्राप्त पूरी 7,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकार करने का फैसला किया है."

नागर विमानन मंत्रालय ने भी यही बयान ट्वीट किया है. एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और उसकी समूह की इकाइयों ने करीब 3,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज और एक्सिस बैंक ने 1,000-1,000 करोड़ रुपये की बोली पेश की है.

पेशकश के लिए 119 बोलियां मिली हैं. एआईएएचएस निदेशक और एअर इंडिया के निदेशक (वित्त) विनोद हेजमदी ने कहा कि आज बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी इस पेशकश को 20.83 गुना अभिदान मिला. अधिकारी ने कहा कि इस बॉंड पर 6.99 प्रतिशत की दर पर कंपनी को 1.50 से दो प्रतिशत तक का फायदा होगा. आने वाले हफ्तों में, एअर इंडिया एसेट होल्डिंग्स 15,000 करोड़ रुपये के 10 वर्षीय बॉंड जारी करेगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details