नई दिल्ली: एयर इंडिया की विशेष उद्देश्य के लिये बनी अनुषंगी एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड ने बांड की बिक्री कर बृहस्पतिवार को 7,985 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी.
यह एक महीने में तीसरा अवसर है जब कंपनी ने पूंजी जुटायी है. कंपनी 16 सितंबर से अब तक बांड जारी कर 21,985 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इस राशि का इस्तेमाल एयर इंडिया का कर्ज चुकाने में किया जाएगा.
नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि कंपनी के बांड की तीसरी खेप को पूरी तरह से अभिदान मिला. बांड की परिपक्वता अवधि 10 साल की है.
एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग ने पुन: बांड जारी कर जुटाये 7,985 करोड़ रुपये - Raises Rs 7
नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि कंपनी के बांड की तीसरी खेप को पूरी तरह से अभिदान मिला. बांड की परिपक्वता अवधि 10 साल की है.
एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग ने पुन: बांड जारी कर जुटाये 7,985 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें-टाटा मोटर्स में मंदी का असर, 18 और19 अक्टूबर को नहीं होगा प्रोडक्शन
मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "कंपनी को 15,100 करोड़ रुपये के लिये बोलियां मिली. कंपनी ने 7,985 करोड़ रुपये का इश्यू स्वीकार करने का निर्णय लिया."
इससे पहले कंपनी 10 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को सात-सात हजार करोड़ रुपये जुटा चुकी है.