दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एअर इंडिया एसेट होल्डिंग जारी करेगी 15,000 करोड़ रुपये का बांड - एयर इंडिया एसेट होल्डिंग जारी करेगी 15

एअर इंडिया की विशेष उद्देश्यीय इकाई एआईएएचएल ने सोमवार को बॉंड के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाये. निर्गम को 20 गुना से अधिक अभिदान मिला. एआईएएचएल को बॉंड के जरिये 22,000 करोड़ रुपये जुटाने हैं और राशि का उपयोग एअर इंडिया का कर्ज लौटाने में किया जाएगा.

एअर इंडिया एसेट होल्डिंग जारी करेगी 15,000 करोड़ रुपये का बांड

By

Published : Sep 17, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली: एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग्स लि. (एआईएएचएल) 15,000 करोड़ रुपये मूल्य का बांड अगले 10 से 12 दिन में लाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एअर इंडिया की विशेष उद्देश्यीय इकाई एआईएएचएल ने सोमवार को बॉंड के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाये. निर्गम को 20 गुना से अधिक अभिदान मिला. एआईएएचएल को बॉंड के जरिये 22,000 करोड़ रुपये जुटाने हैं और राशि का उपयोग एअर इंडिया का कर्ज लौटाने में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-वाहन क्षेत्र में नरमी नहीं, कंपनियां पैकेज पाने के लिये कर रहीं हाय-तौबा: कैट

एअर इंडिया के ऊपर 58,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. अधिकारी ने कहा कि एआईएएचएल सरकार की गारंटी वाला 15,000 करोड़ रुपये मूल्य का बॉंड सितंबर में जारी करेगी.

उसने कहा कि बॉंड की परिपक्वता अवधि 10 साल होगी और अगले 10 से 12 दिन में जारी किये जाने की उम्मीद है. बोलीदाताओं में सार्वजनिक क्षेत्र की एलआईसी और ईपीएफओ बोलीदाताओं में शामिल हो सकते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details