दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जेट से बोइंग 777 विमान नहीं लेगी एयर इंडिया - Jet Airways

एयरलाइन के एक प्रबंधक ने कहा, "इंजीनियरिंग विभाग ने बी777 को लेकर अपना कार्य पूरा कर लिया और पाया कि इसे लेना उचित नहीं है."

जेट से बोइंग 777 विमान नहीं लेगी एयर इंडिया

By

Published : May 6, 2019, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने परिचालन बंद कर चुकी जेट एयरवेज से बी777 विमान लेने की अपनी योजना पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. कंपनी को लगता है कि रखरखाव की इसकी भारी जरूरतों को देखते हुए इसे व्यवसायिक रूप से चलाना उचित नहीं है.

एयरलाइन के एक प्रबंधक ने कहा, "इंजीनियरिंग विभाग ने बी777 को लेकर अपना कार्य पूरा कर लिया और पाया कि इसे लेना उचित नहीं है."

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को किया बदहाल, देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है: मनमोहन सिंह

कुछ सप्ताह पहले, एयर इंडिया ने जेट एयरवेज के पांच बोइंग 777 विमान को ड्राई/वेट लीज पर लेने में रुचि दिखाई थी और संकट में फंसी विमानन कंपनी के प्रमुख ऋणदाता एसबीआई से बातचीत शुरू की थी.

एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार के साथ इस प्रस्ताव पर बातचीत की थी.

लेकिन अब एयर इंडिया ने अपना निर्णय बदल दिया है, और एसबीआई के पास संभवत: जेट एयरवेज के लिए प्लान बी है. जेट एयरवेज के आंतरिक मेल से खुलासा हुआ है कि बी777 का एक विमान 10 मई को रखरखाव के लिए हांगकांग जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details