दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एजीआर बकाया: भारती एयरटेल ने अतिरिक्त 8,004 करोड़ रुपये का भुगतान किया - दूरसंचार विभाग

उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए कंपनी 17 फरवरी 2020 को 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही कर चुकी है और शनिवार को 8,004 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया.

business news, agr dues, bharti airtel, department of telecoms, कारोबार न्यूज, एजीआर बकाया, दूरसंचार विभाग, भारती एयरटेल
एजीआर बकाया: भारती एयरटेल ने अतिरिक्त 8,004 करोड़ रुपये का भुगतान किया

By

Published : Feb 29, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:22 PM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने शनिवार को कहा कि उसने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये के तहत 8,004 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया है.

उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए कंपनी 17 फरवरी 2020 को 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही कर चुकी है और शनिवार को 8,004 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया.

कंपनी ने कहा कि उसने स्व-मूल्यांकन के आधार पर 31 दिसंबर 2019 तक देनदारियों की गणना की है और इस भुगतान में 29 फरवरी 2020 तक का ब्याज शामिल है. भारती एयरटेल ने कहा कि समायोजित सकल राजस्व फैसले के तहत कंपनी ने वित्त वर्ष 2006-07 से 31 दिसंबर 2019 तक का स्व-मूल्यांकन किया और उस पर 29 फरवरी 2020 तक के ब्याज की गणना की गई.

कंपनी ने बताया कि इसके अनुसार भारती समूह की कंपनियों की ओर से 17 फरवरी 2020 को अदा किए गए 10,000 करोड़ रुपये के बाद बची राशि पर 3004 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि चुकाई गयी. इस भुगतान में भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम और टेलीनॉर इंडिया की देनदारियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:डेटा विश्वसनीयता संकट: सरकार ने जीडीपी ग्रोथ संशोधन का किया बचाव

दूरसंचार विभाग के अनुमानों के अनुसार एयरटेल पर करीब 35,586 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसमें लाइसेंस शुल्क, स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क, बकाया राशि पर ब्याज, जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details