दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना संकटः कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज सकती है स्पाइसजेट - SpiceJet also sent employees on leave without pay

स्पाइसजेट ने रविवार को रोटेशनल आधार पर 50,000 रुपये प्रति माह से अधिक कमाने वाले कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है.

कोरोना संकटः कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज सकती है स्पाइसजेट
कोरोना संकटः कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज सकती है स्पाइसजेट

By

Published : Apr 19, 2020, 8:48 PM IST

मुंबई: स्पाइसजेट ने अपने 50,000 रुपये से अधिक का वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बारी-बारी से अवकाश पर भेजने का फैसला किया है.

कोरोना वायरस की वजह देश में तीन मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान एयरलाइन कंपनियों की उड़ान सेवाएं भी बंद है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: गो एयर के कर्मचारी तीन मई तक बिना वेतन के अवकाश पर रहेंगे

सूत्रों ने पीटीआई भाषा से कहा कि एयरलाइन में यह व्यवस्था तीन महीने के लिए रहेगी. सूत्रों ने यह भी कहा कि एयरलाइन अपने कर्मचारियों को अप्रैल माह के वेतन का भुगतान उनके काम पर आने के दिनों के हिसाब से करेगी.

राष्ट्रव्यापी बंद की वजह से एयरलाइन की वाणिज्यिक उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं. बंद को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details