दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एप्पल के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी कहा, कोरोनावायरस से आय पर पड़ेगा असर - माइक्रोसॉफ्ट

अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी से पहले भी कई वैश्विक फर्में यह बात कह चुकी हैं कि कोरोना वायरस से उनकी वित्तीय स्थिति को झटका लगेगा. कोरोना वायरस की वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.

business news, microsoft, corona virus, कारोबार न्यूज, माइक्रोसॉफ्ट, कोरोना वायरस
एप्पल के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी कहा, कोरोनावायरस से आय पर पड़ेगा असर

By

Published : Feb 27, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:57 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट ने चालू तिमाही के लिए अपनी आमदनी के अनुमान को कम कर दिया है. कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने की वजह से उसके विंडो सॉफ्टवेयर और सरफेस डिवाइस की बिक्री उम्मीद से कम रहेगी.

अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी से पहले भी कई वैश्विक फर्में यह बात कह चुकी हैं कि कोरोना वायरस से उनकी वित्तीय स्थिति को झटका लगेगा. कोरोना वायरस की वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.

माइक्रोसॉफ्ट ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, "हालांकि, विंडोज की मांग हमारी उम्मीद के अनुरूप है, लेकिन आपूर्ति श्रृंखला के परिचालन में सुधार की रफ्तार उम्मीद से कम है."

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की मेगा बैंक आउटरीच योजना: गुवाहाटी में आज वित्त मंत्री करेंगी बैठक

कंपनी ने कहा कि इस वह वजह से चालू तिमाही में उसकी आमदनी पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details