दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिये एडोब और अटल इनोवेशन मिशन के बीच करार - ब्रायन लेमकिन

अटल नवाचार मिशन तथा साफ्टवेयर कंपनी एडोब ने देश में सभी अटल टिंकरिंग लैब में डिजिटल साक्षरता के प्रसार तथा रचनात्मक कौशल विकसित के लिये बुधवार को भागीदारी को लेकर बुधवार को आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए.

डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिये एडोब और अटल इनोवेशन मिशन के बीच करार

By

Published : Feb 27, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) तथा साफ्टवेयर कंपनी एडोब ने देश में सभी अटल टिंकरिंग लैब में डिजिटल साक्षरता के प्रसार तथा रचनात्मक कौशल विकसित के लिये बुधवार को भागीदारी को लेकर बुधवार को आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए.

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने सभी अटल टिंकरिंग लैब में सामूहिक रूप से रचनात्मक कौशल विकसित करने तथा देश में डिजिटल साक्षरता के प्रसार के लिए आशय पत्र (एसओए) पर हस्ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें-केवाईसी मैपिंग के लिए चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग करने की अनुमति चाहता है पेमेंट्स उद्योग

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की उपस्थिति में अटल नवाचार मिशन के मिशन निदेशक रामनाथन रमणन तथा एडोब के ईवीपी (कार्यकारी उपाध्यक्ष) तथा जीएम (महाप्रबंधक) ब्रायन लेमकिन तथा एडोब दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक कुलमीत बावा ने हस्ताक्षर किए.

पिछले साल शुरू किये गये एडोब डिजिटल दिशा कार्यक्रम का उद्देश्य रचनात्मक सोच और टेक्नोलॉजी आधारित ज्ञान के बीच आपसी क्रियाकलाप को प्रेरित करना है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details