दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बंद होगा आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक

शेयर बाजार को दी जानकारी में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने बताया कि अप्रत्याशित घटनाक्रमों के चलते भुगतान बैंक का कारोबार प्रभावित हुआ है जिसने इसके आर्थिक मॉडल को अव्यवहारिक बना दिया है.

By

Published : Jul 21, 2019, 1:37 PM IST

बंद होगा आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक

नई दिल्ली: आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एबीआईपीबीएल) ने शनिवार को अपना परिचालन बंद करने की घोषणा की. बैंक को परिचालन में आए महज 17 महीने ही हुए थे.

शेयर बाजार को दी जानकारी में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने बताया कि अप्रत्याशित घटनाक्रमों के चलते भुगतान बैंक का कारोबार प्रभावित हुआ है जिसने इसके आर्थिक मॉडल को अव्यवहारिक बना दिया है.

ये भी पढ़ें-सीतारमण ने बताया दौलतमंदों पर कर लगाने का कारण

कंपनी ने कहा, "हमारी सहयोगी कंपनी एबीआईपीबीएल के निदेशक मंडल ने स्वैच्छिक तौर पर कंपनी का कारोबार बंद करने का निर्णय किया है. इस संबंध में उसे नियामकीय अनुमति की जरूरत है."

गौरतलब है कि एबीआईपीबीएल ने फरवरी 2018 में अपना परिचालन शुरू किया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने उसके अलावा 10 और कंपनियों को भुगतान बैंक परिचालन के लिए अगस्त 2015 में लाइसेंस जारी किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details