दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेजन को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिड़ला फैशन में खरीदी हिस्सेदारी - अमेजन को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिड़ला फैशन में खरीदी हिस्सेदारी

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने आज फ्लिपकार्ट समूह को तरजीही शेयर जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी. इसके तहत प्रति शेयर 205 रुपये की दर से इक्विटी पूंजी जुटाई जाएगी.

अमेजन को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिड़ला फैशन में खरीदी हिस्सेदारी
अमेजन को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिड़ला फैशन में खरीदी हिस्सेदारी

By

Published : Oct 23, 2020, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट समूह को 1,500 करोड़ रुपये में तरजीही आधार पर 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी जारी करने की योजना को मंजूरी दी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने आज फ्लिपकार्ट समूह को तरजीही शेयर जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी. इसके तहत प्रति शेयर 205 रुपये की दर से इक्विटी पूंजी जुटाई जाएगी."

ये भी पढ़ें-झारखंड: वजूद खो रहा साहिबगंज का पान, कोरोना और लॉकडाउन ने तोड़ी किसानों की कमर

एबीएफआरएल ने शेयर बाजार को बताया कि इस निवेश के साथ ही पूर्ण चुकता आधार पर उसकी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट समूह को मिलेगी. कंपनी ने बताया, "निर्गम के पूरा होने के बाद एबीएफआरएल के प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 55.13 प्रतिशत बचेगी."

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह साझेदारी भारत में परिधान उद्योग के भविष्य को लेकर मजबूत विश्वास को दर्शाती है, जिसके अगले पांच वर्षों में 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details