नई दिल्ली : गोदरेज इंडस्टीज लि. ने बताया कि गोदरेज कंपनी के चेयरमैन और निदेशक मंडल से हटेंगे और उनकी जगह उनके छोटे भाई नादिर गोदरेज एक अक्ट्रबर से कमान संभालेंगे.गोदरेज इडस्टीज ने एक बयान में कहा कि 79 वर्षीय उद्योगपति हालांकि गोदरेज समूह के अध्यक्ष और गोदरेज इंडस्ट्रीज के मानद अध्यक्ष के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे.
कंपनी ने कहा, नादिर गोदरेज वर्तमान में गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक है. वह एक अक्टूबर से कंपनी के चेयरमैन का पदभार भी संभालेंगे. गोदरेज इंडस्ट्रीज दरअसल गोदरेज समूह की होल्डिंग कंपनी है. समूह का कारोबार टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रियल एस्टेट, कृषि, रसायन और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में फैला है.आदि गोरदेज ने करीब चार दशक तक कंपनी की सेवा की है. इस अवसर पर उन्होंने कहा, चार दशकों से अधिक समय से गोदरेज इंडस्ट्रीज की सेवा करना एक सौभाग्य की बात रही है. इस दौरान हमने मजबूत परिणाम दिए हैं और कंपनी को बदल दिया है.
इसे भी पढ़े-शुरुआती कारोबार में रुपये में डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट