दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ अडानी ग्रुप ने किया रियायती समझौता

अडानी ग्रुप ने जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों के लिए एएआई के साथ 50 वर्षों की लीज अवधि के लिए रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

अडानी ग्रुप ने किया तीन हवाई अड्डों के लिए एएआई के साथ रियायती समझौता
अडानी ग्रुप ने किया तीन हवाई अड्डों के लिए एएआई के साथ रियायती समझौता

By

Published : Jan 19, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली : अडानी समूह ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के तीन हवाई अड्डों के लिए 50 वर्षों की लीज अवधि वाले एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

दोनों हितधारकों ने सितंबर 2020 में तीन हवाई अड्डों के लिए समझौते के पत्र पर हस्ताक्षर किए थे.

रियायत समझौते के तहत एक कंपनी को सरकार या किसी दूसरी कंपनी के स्वामित्व वाले कारोबार के संचालन का अधिकार तय समय के लिए और तय शर्तों के साथ मिलता है.

कंपनी ने बुधवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अडानी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, अडानी गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और अडानी तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ 19 जनवरी 2021 को रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं."

एएआई ने एक बयान में कहा, "एएआई के अध्यक्ष और एएआई और अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों के रियायत समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे."

कंपनी ने वाणिज्यिक परिचालन की तारीख से 50 साल की रियायत की अवधि दाखिल की है.

अडानी समूह ने फरवरी 2019 में छह हवाई अड्डों - अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, जयपुर और गुवाहाटी के संचालन और विकास अधिकार जीते थे.

ये भी पढ़ें :आत्मनिर्भर भारत का अर्थ पृथक भारत नहीं है : प्रसाद

Last Updated : Jan 20, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details