दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, ये है वजह

रुचि सोया दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही थी. बीते साल पतंजलि आयुर्वेद ने इसे 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. पतंजलि को दिसंबर में एनसीएलटी से इस कंपनी का नियंत्रण मिला है. इसके बाद कंपनी को फिर से 27 जनवरी 2020 को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया.

आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, ये है वजह
आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, ये है वजह

By

Published : Aug 20, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 5:35 PM IST

हरिद्वारः योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उन्हें पदभार से मुक्त कर दिया है.

इसकी वजह उनकी अन्य जगहों पर व्यस्तता को बताया जा रहा है. वहीं, कंपनी में नया मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा रामदेव के भाई राम भरत को बनाया गया है.

बता दें कि पतंजलि ग्रुप की कंपनी रुचि सोया का जून महीने में मुनाफा 13 फीसदी घट गया था. कंपनी ने बुधवार को जून महीने के नतीजों की घोषणा की. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी घटकर 12.25 करोड़ रुपये रहा. जो एक साल पहले 14.01 करोड़ रुपये था.

जून महीने में कंपनी की कुल आय गिरकर 3057.15 करोड़ रुपये रह गई. जो कि बीते साल 3125.65 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें:भारत में गूगल की सेवाएं बाधित, जीमेल पर सबसे बुरा प्रभाव

रुचि सोया दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही थी. बीते साल पतंजलि आयुर्वेद ने इसे 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. पतंजलि को दिसंबर में एनसीएलटी से इस कंपनी का नियंत्रण मिला है. इसके बाद कंपनी को फिर से 27 जनवरी 2020 को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया.

रुचि सोया कंपनी देश की प्रमुख खाद्य तेल और सोयाबीन उत्पाद कंपनी है. सोयाबीन में इसका न्यूट्रीला ब्रांड काफी लोकप्रिय है. अब इस कंपनी में बाबा रामदेव के भाई राम भरत मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे.

Last Updated : Aug 20, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details