नई दिल्ली: अबु धाबी निवेश प्राधिकरण (एआईडीए) ने रविवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में रविवार को 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश किया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा कि एआईडीए ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले यह निवेश किया है. यह पिछले सात सप्ताह से भी कम समय में जियो प्लेटफॉर्म्स में आठवां निवेश है.
जियो प्लेटफॉर्म्स के निवेशक ये भी पढ़ें-इक्विटी म्युचुअल फंड ने दिया बंपर रिटर्न, दो महीने में 1 लाख के बने 1.25 लाख
अबू धाबी निवेश प्राधिकरण ने जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ और एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी है. इस निवेश के साथ आडिया का जियो में हिस्सेदारी 1.16 फीसदी होगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब तक 21.06 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के सौदे कर चुकी है. इन आठ निवेश से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक सम्मिलित तौर पर 97,855.65 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.
कंपनी इस राशि का इस्तेमाल पुराने कर्ज का भुगतान करने में कर सकती है. बता दें कि एआईडीए अबू धाबी सरकार के लिए निवेश करती है.
इससे पहले पिछले शुक्रवार को सिल्वर लेक ने अतिरिक्त 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 4,546.80 करोड़ रुपये का नया निवेश किया था. शुक्रवार को ही अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी.