दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रियलमी के एक साल में 70 लाख उपभोक्ता बने

रियलमी के एक वर्ष के भीतर 70 लाख उपभोक्ता बन गये हैं. कंपनी प्रवेश स्तर के अपने संस्करण रियलमी दो को 15 जून को ऑफलाइन बाजार में पेश कर रही है.

रियलमी के एक साल में 70 लाख उपभोक्ता बने

By

Published : Jun 12, 2019, 12:46 PM IST

रांची: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के एक वर्ष के भीतर 70 लाख उपभोक्ता बन गये हैं. कंपनी प्रवेश स्तर के अपने संस्करण रियलमी दो को 15 जून को ऑफलाइन बाजार में पेश कर रही है. यह फोन देशभर में 8,000 स्टोरों में उपलब्ध होगा.

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा, "रियलमी सी2 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम इस उपकरण को ऑफलाइन स्टोरों पर 15 जून से उपलब्ध करा रहे हैं. अभी तक यह फोन फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिये बेचा जाता था."

ये भी पढ़ें-आरटीजीएस, एनईएफटी के जरिये धन स्थानांतरण एक जुलाई से सस्ता होगा

सेठ ने कहा, "हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हुए अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं." उन्होंने बताया कि रियलमी सी 2 तीन मॉडलों में उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details