सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक के अधिग्रहण वाले फोटो मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नए 'यूजर इंटरफेस' (यूआई) के साथ 'ऑडियो पिकर' पेश किया है जिससे यूजर को एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स भेजने की सुविधा मिलेगी.
'वेबईटीएइंफो' ने इसी सप्ताह बताया, "व्हाट्सऐप ने हाल ही में 'ऑडियो पिकर' पेश किया है. इससे ऑडियो को सेंड करने से पहले प्ले करने तथा एक से ज्यादा ऑडियो फाइल्स भेजने की सुविधा प्रदान करता है."
ये भी पढ़ें-विदेशी मुद्रा भंडार 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 413.80 अरब डॉलर हुआ
इससे पहले, यूजर्स एक बार में सिर्फ एक ऑडियो फाइल भेज सकते थे. नया फीचर व्हाट्सऐप के 2.19.89 बीटा अपडेट में आया है. इसके बाद व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई अपडेट्स, विशेष रूप से ज्यादा डिवाइसेज पर संबंधित एप सपोर्ट करना और प्लेटफॉर्म पर फर्जी सूचनाएं फैलने की जांच करने के फीचर पेश किए हैं.