नई दिल्ली: दवा कंपनी जायडस कैडिला ने बुधवार को कहा कि उसने अपने कोविड- 19 के संभावित टीके 'जायकोव- डी' का मानव चिकित्सकीय परीक्षण शुरू कर दिया है.
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है कि परीक्षण के विभिन्न चरणों में कंपनी देश में विभिन्न चिकित्सकीय अध्ययनों में 1,000 लोगों पर इसका परीक्षण करेगी.
ये भी पढ़ें-मारुति ने वापस मंगाई 1.34 लाख से ज्यादा कारें, जानिए क्या है वजह
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जायडस कैडिला को इस महीने के शुरू में घरेलू प्राधिकरण से कोविड-19 टीके के मानव परीक्षण के लिये मंजूरी मिल गई थी. यह दूसरी भारतीय कंपनी है जिसे इसकी अनुमति मिली है. इससे पहले भारत बायोटेक को उसके द्वारा तैयार टीका 'कोवैक्सिन' के मानव परीक्षण के लिये मंजूरी मिली है.
भारत बायोटेक ने यह टीका भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया है. जायडस कैडिला ने भेजी गई सूचना में कहा है कि पहले व्यक्ति को टीका लगाने के साथ ही जायकोव-डी के मानव चिकित्सकीय परीक्षण की शुरुआत हो गई है.
कंपनी ने कहा है कि इस बहुकेन्द्रीय परीक्षण के दौरान टीके से सुरक्षा, सहनक्षमता और रोग- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का आकलन किया जायेगा.
(पीटीआई-भाषा)