दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जोमैटो ने 17 और शहरों में किया कारोबार का विस्तार - जोमैटो इंडिया

17 नए शहरों में कारोबार के विस्तार के बाद जोमैटो की देश के 213 शहरों में मौजूदगी हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 1, 2019, 8:37 PM IST

नई दिल्ली : ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो ने 17 नये शहरों में अपनी सेवाएं शुरू की है. इसके साथ ही कंपनी की उपस्थिति बढ़कर 213 शहरों तक हो गयी है.

जोमैटो ने बयान जारी कर कहा है कि उसने बुलंदशहर, शाहजहांपुर, सोलन, पलवल, रेवाड़ी, मछलीपट्टनम, नांदयाल, भीमावरम, ओंगोल, श्रीकाकुलम, कडपा, कोट्टायम, कोल्लम, खन्ना, गुरदासपुर, अंबुर और देवघर में अपनी सेवाओं का विस्तार किया.

जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने जानकारी दी, "उभरते हुए शहर हमारी प्रगति के लिहाज से काफी अहम हैं और उम्मीद है कि साल के अंत तक हमारे कुल ऑर्डर में ऐसे शहरों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत होगी."
ये भी पढ़ें : चालू वित्त वर्ष में निवेशकों की पूंजी 8.83 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details