दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

येस बैंक ने कामकाज शुरू किया, उसकी सेवाएं अब ग्राहकों के लिये उपलब्ध

बैंक ने ट्वीट कर कहा कि हमारी बैंकिंग सेवाएं अब चालू हो गई हैं. अब आप हमारी सेवाओं के पूरा अनुभव कर सकते हैं. आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद.

आज शाम 6 बजे से पूर्ण बैंकिंग सेवाओं को फिर से शुरू करेगा येस बैंक
येस बैंक का संचालन फिर से शुरू, ग्राहकों के लिए सभी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध

By

Published : Mar 18, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: येस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी हैं.

येस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है, "हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गयी हैं. आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद."

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गयी थी. सरकार ने पिछले सप्ताह पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया.

बैंकिंग सेवायें शुरू होने के बाद 19 मार्च 2020 से बैंक सभी 1,132 शाखाएं चालू हो जाएंगी. बता दें कि सरकार ने शनिवार को संकट में फसे येसबैंक को उबारने के लिये पुनर्गठलन योजना को अधिसूचित कर दिया था.

रिजर्व बैंक की पुनर्गठन योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत सात अन्य वित्तीय संस्थानों ने संकट ग्रस्त येस बैंक में पिछले सप्ताह करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया.

ये भी पढ़ें-एजीआर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम चाहें तो कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को जेल भेज सकते हैं

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह एसबीआई ने येस बैंक में 6,050 करोड़ रुपये का निवेश किया. उसकी बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसमें से कम-से-कम 26 प्रतिशत उसे तीन साल के लिये रखना होगा.

इससे पहले येस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 18,654 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया गया है. बैंक को दिये गये कर्ज के लिये ऊंचा प्रावधान किये जाने की वजह से उसका घाटा बढ़ा है. इससे एक साल पहले 2018-19 में इसी तिमाही में बैंक ने 1,001.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

शेयरों में 50 प्रतिशत का उछाल

येस बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान तेजी रही. एसबीआई ने कहा कि वह बैंक में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने का इच्छुक है, जिसके बाद उसके शेयरों में 50 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार के दौरान येस बैंक के शेयर 49.95 प्रतिशत बढ़कर 87.95 रुपये पर पहुंच गए.

एनएसई में येस बैंक के शेयर 48.84 प्रतिशत बढ़कर 87.30 रुपये के भाव पर थे. इस तरह चार दिनों में शेयर 251 प्रतिशत बढ़ गया है. इससे पहले मूडीज ने मंगलवार को येस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किया था, जिसके बाद उसके शेयरों में 59 फीसदी की छलांग देखने को मिली. बैंक की पुनर्गठन योजना की घोषणा के बाद से उसके शेयरों में लगातार तेजी है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details