दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

येस बैंक मनी लांड्रिंग मामला: अनिल अंबानी, सुभाष चंद्रा समेत कुछ अन्य उद्योगपति तलब

ईडी ने बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर तथा अन्य के खिलाफ दायर मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में इन उद्योगपतियों को तलब किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

business news, yes bank, enforcement directorate, Subhash Chandra, Thapar,ED summons Subhash Chandra, Thapar,Yes Bank crisis, कारोबार न्यूज, येस बैंक, प्रवर्तन निदेशालय, सुभाष चंद्र, थापर
येस बैंक मामला: ईडी ने शीर्ष उद्योगपतियों को पूछताछ के लिये तलब किया

By

Published : Mar 16, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:44 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एस्सेल समूह के प्रवर्तक सुभाष चंद्रा, जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और इंडिया बुल्स के चेयरमैन समीर गहलोत समेत कुछ अन्य शीर्ष उद्योगपतियों को इस सप्ताह तलब किया है.

ईडी ने बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर तथा अन्य के खिलाफ दायर मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में इन उद्योगपतियों को तलब किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि डीएचएफएल के मुख्य प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान के अलावा रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को भी 19 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिये उपस्थिति होने को कहा गया है. वाधवान को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था.

ये उद्योगपति उन शीर्ष पांच कंपनियों का नेतृत्व करते हैं जिन्होंने संकट में फंसे बैंक से कर्ज लिया. ये कर्ज या तो लौटाये नहीं गये या फिर फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:एजीआर: दूरसंचार विभाग ने भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांगी 20 साल की मोहलत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन को बैंक ने कर्ज दिया था और ये सभी ऋण फंसे हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details