दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विश्वबैंक का भारत को 6 अरब डॉलर सालाना का ऋण समर्थन जारी रहेगा - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

अध्यक्ष डेविड मालपास ने शनिवार को कहा कि विश्वबैंक भारत को 6 अरब डॉलर सालाना लक्ष्य के अनुरूप ऋण समर्थन देना जारी रखेगा. वर्तमान में विश्वबैंक की मदद से देश में 97 परियोजनाएं चल रही हैं.

विश्वबैंक का भारत को 6 अरब डॉलर सालाना का ऋण समर्थन जारी रहेगा

By

Published : Oct 26, 2019, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: विश्वबैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने शनिवार को कहा कि विश्वबैंक भारत को 6 अरब डॉलर सालाना लक्ष्य के अनुरूप ऋण समर्थन देना जारी रखेगा. वर्तमान में विश्वबैंक की मदद से देश में 97 परियोजनाएं चल रही हैं.
मालपास ने मीडिया से बातचीत में कहा, "विश्वबैंक के पास 24 अरब डॉलर की ऋण प्रतिबद्धता वाली 97 परियोजनाएं हैं. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि कार्यक्रम जारी रहे और भारत में चल रही परियोजनाओं और सुधारों को परिलक्षित करता रहे. यह सालाना 5-6 अरब डॉलर का हो सकता है."

विश्वबैंक के प्रमुख ने इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. मालपास ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण, वित्तीय क्षेत्र की मजबूती, क्षेत्रीय संपर्क योजना और नागरिक सेवाएं में सुधार समेत कई विषयों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-रेलवे की माल ढुलाई आमदनी दूसरी तिमाही में 3,900 करोड़ रुपये घटी: आरटीआई

उन्होंने कहा, "हमने जल और कौशल विकास को लेकर भी बात की. मैं इन विषयों पर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सराहना करता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details