नई दिल्ली: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वाहनों के लिये माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती की संभावना के शुक्रवार को संकेत दिये. उन्होंने मोटर वाहन उद्योग को जल्दी ही कुछ अच्छी खबर मिलने की भी उम्मीद जाहिर की.
भारी उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि वाहन को कबाड़ करने की नीति का प्रस्ताव तैयार हो चुका है और सभी संबंधित पक्षों ने इस पर राय दी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस नीति की घोषणा संभव है. जावड़ेकर ने वाहनों के लिये जीएसटी दरों में कटौती की संभावना के बारे में कहा कि वित्त मंत्रालय प्रस्ताव पर काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें-गोएयर कल से घरेलू नेटवर्क पर 100 नयी उड़ाने जोड़ेगी
उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की सारी जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा, "तार्किक तरीके से सोचें तो दोपहिया वाहन, तिपहिया वाहन, सार्वजनिक परिवहन वाहनों की अलग श्रेणी तथा इसके बाद चार पहिया वाहन...इस तरह से क्रम हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि आपलोगों को जल्दी ही कुछ अच्छी खबर मिलेगी."
मंत्री ने कहा कि वह जीएसटी दरें घटाने की वाहन उद्योग की मांग पर निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ चर्चा करेंगे. जावड़ेकर ने कहा, "हो सकता है हम तुरंत जीएसटी दरें घटाने पर सहमत न हों, लेकिन यह अंतिम इनकार नहीं होगा. निश्चित तौर पर आगे का कुछ रास्ता मिलेगा, जो मुझे दिख भी रहा है और इस दिशा में प्रगति होगी."