हैदराबाद: ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के मुख्य कार्यकारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने शुक्रवार को अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा का समापन किया. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने 1 बिलियन डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) की निवेश योजना की घोषणा की और कहा कि कंपनी अगले पांच वर्षों में भारत में एक मिलियन नए रोजगार सृजित करने की भी योजना बना रही है.
हालांकि, घोषणा ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को खुश नहीं किया क्योंकि उन्होंने कहा कि अमेज़ॅन निवेश के द्वारा देश का पक्ष नहीं ले रहा है और सवाल किया है कि ऑनलाइन रिटेलिंग प्रमुख इस तरह के "बड़े" नुकसानों को बिना प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के कैसे झेल सकते हैं.
दिल्ली में चल रहे वैश्विक संवाद सम्मेलन 'रायसीना डायलॉग' में उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा, "अमेजन एक अरब डॉलर निवेश कर सकती है लेकिन अगर उन्हें अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है, तो वे उस अरब डॉलर का इंतजाम भी कर रहे होंगे. इसीलिए ऐसा नहीं हे कि वे एक अरब डॉलर का निवेश कर भारत पर कोई एहसान कर रहे हैं."
अमेजन डॉट कॉम ने लघु एवं मझोले उद्यमों को ऑनलाइन मदद के लिये एक अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है. मंत्री ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि आखिर ई-वाणिज्य कंपनियां जो खरीदारों और विक्रेताओं को आईटी मंच उपलब्ध करा रही हैं, उन्हें बड़ा नुकसान कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि इस पर गौर करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:विदेशी निवेश का स्वागत, पर देश के कायदे-कानून के दायरे में: अमेजन मुद्दे पर गोयल