नई दिल्ली: देश में उत्पादों को विकसित करने के लिए पांच भारतीय स्टार्टअप्स में प्रत्येक को 35 लाख रुपये (50,000 डॉलर) को देने के बाद, फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अब देश में 50 मिलियन से अधिक छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) को सशक्त बनाने के लिए तैयार है.
मार्च में कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट क्रिस डेनियल्स के पद छोड़ने के बाद व्हाट्सएप के नए प्रमुख बने विल कैथार्ट गुरुवार को एसएमबी के लिए कुछ प्रमुख विशेषताओं की घोषणा करेंगे.
कंपनी ने एक आमंत्रण में कहा, "नीति आयोग के अध्यक्ष अमिताभ कांत की मौजूदगी में प्रौद्योगिकी कैसे डिजिटल समावेश को सक्षम बनाता है जानने के लिए एक आकर्षक समारोह, 'गेटवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज' के तहत व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथार्ट के साथ जुड़िए."
व्हाट्सएप दोस्तों और परिवारों को जोड़ने में मदद करता है लेकिन यह तेजी से भारत में आर्थिक विकास का चालक बन गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस घोषणा से भारतीय एसएमबी और अधिक डिजिटल हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें:बजाज ने पेश किया सीटी110 का नया संस्करण, शुरुआती कीमत 37,997 रुपये
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने बिजनेस प्लेटफॉर्म पर बारीकी से काम कर रहा है. जनवरी 2018 में लॉन्च किया गया, व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को ग्राहकों के साथ एसएमबी के संचार को बेहतर बनाने के लिए विकसित किया गया था.