बिजनेस डेस्क, ईटीवी भारत: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अब आपको ट्रेन में टिकट बुकिंग कराने से पहले वेटिंग लिस्ट की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.
भारतीय रेलवे लोकप्रिय ट्रेन मार्गों पर क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. भारतीय रेलवे के इस फैसले से लोगों को अब वेटिंग टिकट होने पर भी सीट मिल सकेगी. भारतीय रेलवे ने लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों की समस्या का समाधान करने का फैसला किया है. इस फैसले से एक से डेढ़ महीने की चल रही वेटिंग लिस्ट से लोगों को निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-5जी प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम कर रहे हैं, भारत, अमेरिका, इस्राइल: अधिकारी
शनिवार को मीडिया ब्रीफिंग में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के. यादव ने घोषणा की थी कि, "जहां कहीं भी एक विशेष ट्रेन की मांग है, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी है, हम वास्तविक ट्रेन के आगे एक क्लोन ट्रेन चलाएंगे, ताकि यात्री यात्रा कर सकें."
आइए जानते हैं कि कि ये क्लोन ट्रेनें क्या हैं और ये कैसे काम करेंगी:
क्लोन ट्रेन क्या है?
क्लोन ट्रेन अनिवार्य रूप से एक अतिरिक्त ट्रेन है जो लंबी वेटिंग लिस्ट वाली ट्रेन के समानांतर चलती है. उदाहरण के लिए यदि किसी ट्रेन ने अपनी सभी सीटें आरक्षित कर ली हैं और अभी भी प्रतीक्षित यात्रियों की भारी मांग है, तो रेलवे एक ही नंबर और एक ही सुविधाओं के साथ एक क्लोन ट्रेन चलाएगा.
किन ट्रेनों की अपनी क्लोन ट्रेनें होंगी?
यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे उन सभी ट्रेनों की निगरानी करेगा जो वर्तमान में यह निर्धारित करने के लिए चल रही हैं और जिनकी वेटिंग लिस्ट लंबी है. क्लोन ट्रेनों को उन लोगों के लिए जोड़ा जाएगा जिनका नाम 10-12 दिनों की वेटिंग लिस्ट में है.
ये क्लोन ट्रेनें किस समय चलेंगी?
क्लोन ट्रेनें कथित तौर पर पहले से चल रही विशेष ट्रेनों से आगे चलेंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे मूल ट्रेन की तरह ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.