नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने बाजार में उसकी माली हालत को लेकर फैल रही अफवाहों को खारिज किया है. बैंक का कहना है कि उसका वित्तीय आधार मजबूत है और उसके पास पर्याप्त पूंजी है. वह एक लाभ कमाने वाला बैंक है.
येस बैंक संकट के बाद बाजार में इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें तैर रही थीं. बैंक ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर यह जानकार दी.
बयान के मुताबिक, "इंडसइंड बैंक को लेकर बाजार में फैली अफवाहों और उसके शेयर को लेकर लगाए जा रहे विभिन्न अनुमानों के बीच हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है. उसके पास पर्याप्त मात्रा पूंजी है. अच्छे कामकाज के माध्यम से वह लगातार वृद्धि करने वाला और लाभ कमाने वाला बैंक है."