दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हमारा वित्तीय, पूंजी आधार मजबूत: इंडसइंड बैंक - येस बैंक

येस बैंक संकट के बाद बाजार में इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें तैर रही थीं. बैंक ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर यह जानकार दी.

business news, indusind bank, yes bank crisis, npa, indian banking system, कारोबार न्यूज, इंडसइंड बैंक, येस बैंक, गैर-निष्पादित आस्तियां
हमारा वित्तीय, पूंजी आधार मजबूत: इंडसइंड बैंक

By

Published : Mar 18, 2020, 11:28 PM IST

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने बाजार में उसकी माली हालत को लेकर फैल रही अफवाहों को खारिज किया है. बैंक का कहना है कि उसका वित्तीय आधार मजबूत है और उसके पास पर्याप्त पूंजी है. वह एक लाभ कमाने वाला बैंक है.

येस बैंक संकट के बाद बाजार में इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें तैर रही थीं. बैंक ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर यह जानकार दी.

बयान के मुताबिक, "इंडसइंड बैंक को लेकर बाजार में फैली अफवाहों और उसके शेयर को लेकर लगाए जा रहे विभिन्न अनुमानों के बीच हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है. उसके पास पर्याप्त मात्रा पूंजी है. अच्छे कामकाज के माध्यम से वह लगातार वृद्धि करने वाला और लाभ कमाने वाला बैंक है."

ये भी पढ़ें:आज शाम 6 बजे से पूर्ण बैंकिंग सेवाओं को फिर से शुरू करेगा येस बैंक, शेयरों में तेजी

मंगलवार को इंडसइंड बैंक का शेयर करीब नौ प्रतिशत गिरकर 604.30 अंक पर बंद हुआ. बैंक ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2019 की तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.18 प्रतिशत रही. यह अधिकतर बड़े निजी बैंकों में सबसे कम है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details