नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के बीच जारी खींचतान के मद्देनजर सितंबर महीने में वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने 49 लाख से अधिक उपभोक्ता गंवा दिये. हालांकि जियो ने इस दौरान 69.83 लाख नये उपभोक्ता जोड़े. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी मिली है.
आंकड़ों के अनुसार, जीएसम, सीडीएमए और एलटीई मिलाकर कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या सितंबर 2019 के अंत तक मासिक आधार पर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 117.37 करोड़ पर पहुंच गयी. अगस्त अंत तक इनकी संख्या 117.1 करोड़ थी.
नियामक ने कहा कि सितंबर अंत तक शहरी क्षेत्रों में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या कम होकर 65.91 करोड़ पर आ गयी. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी संख्या बढ़कर 51.45 करोड़ पर पहुंच गयी. आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या सितंबर में 23.8 लाख कम होकर 32.55 करोड़ पर आ गयी.