दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विविमेड लैब को जीजीएचएस से भारत में फेविपिराविर के विनिर्माण, बिक्री की इजाजत मिली - कोरोना अपडेट

कंपनी ने बताया कि डीजीएचएस ने विविमेड लैब को फेवुलस ब्रांड नाम के तहत 200 एमजी और 400 एमजी क्षमता वाली फेविपिराविर टैबलेट बनाने और बाजार में लगाने की मंजूरी दी है.

विविमेड लैब को जीजीएचएस से भारत में फेविपिराविर के विनिर्माण, बिक्री की इजाजत मिली
विविमेड लैब को जीजीएचएस से भारत में फेविपिराविर के विनिर्माण, बिक्री की इजाजत मिली

By

Published : May 10, 2021, 2:44 PM IST

नई दिल्ली :दवा विनिर्माता कंपनी विविमेड लैब ने सोमवार को कहा कि उसे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) ने भारत में फेविपिराविर के निर्माण और बिक्री की मंजूरी मिल गई है.

इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 संक्रमण के हल्के से मध्यम मामलों में किया जाता है.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डीजीएचएस ने विविमेड लैब को फेवुलस ब्रांड नाम के तहत 200 एमजी और 400 एमजी क्षमता वाली फेविपिराविर टैबलेट बनाने और बाजार में लगाने की मंजूरी दी है.

कंपनी ने कहा कि वह दवा को अधिक से अधिक रोगियों के लिए सुलभ बनाने के लिए प्रतिस्पर्धी कीमत पर फेवुलस की पेशकश कर रही है.

ये भी पढ़ें :भारत टीके की 17 करोड़ खुराकें देने वाला दुनिया का सबसे तेज देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details