नई दिल्ली :दवा विनिर्माता कंपनी विविमेड लैब ने सोमवार को कहा कि उसे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) ने भारत में फेविपिराविर के निर्माण और बिक्री की मंजूरी मिल गई है.
इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 संक्रमण के हल्के से मध्यम मामलों में किया जाता है.
नई दिल्ली :दवा विनिर्माता कंपनी विविमेड लैब ने सोमवार को कहा कि उसे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) ने भारत में फेविपिराविर के निर्माण और बिक्री की मंजूरी मिल गई है.
इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 संक्रमण के हल्के से मध्यम मामलों में किया जाता है.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डीजीएचएस ने विविमेड लैब को फेवुलस ब्रांड नाम के तहत 200 एमजी और 400 एमजी क्षमता वाली फेविपिराविर टैबलेट बनाने और बाजार में लगाने की मंजूरी दी है.
कंपनी ने कहा कि वह दवा को अधिक से अधिक रोगियों के लिए सुलभ बनाने के लिए प्रतिस्पर्धी कीमत पर फेवुलस की पेशकश कर रही है.
ये भी पढ़ें :भारत टीके की 17 करोड़ खुराकें देने वाला दुनिया का सबसे तेज देश