दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विस्तारा, जापान एयरलाइंस के बीच उड़ान साझेदारी

नियमित यात्री कार्यक्रम (एफएफपी) एक लॉयल्टी कार्यक्रम है, जिसमें किसी यात्री को विमानन कंपनी की उड़ानों से यात्रा करने पर अंक दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल उस कंपनी या अन्य भागीदार कंपनियों से छूट या दूसरे लाभ हासिल करने के लिए किया जा सकता है.

विस्तारा, जापान एयरलाइंस के बीच उड़ान साझेदारी
विस्तारा, जापान एयरलाइंस के बीच उड़ान साझेदारी

By

Published : Sep 2, 2020, 6:46 PM IST

नई दिल्ली: विस्तारा और जापान एयरलाइंस ने एक साझेदारी की है, जिसके तहत उनके नियमित यात्री कार्यक्रम के सदस्यों को एक-दूसरे की उड़ानों के दौरान अंक हासिल करने और खर्च करने की अनुमति होगी.

नियमित यात्री कार्यक्रम (एफएफपी) एक लॉयल्टी कार्यक्रम है, जिसमें किसी यात्री को विमानन कंपनी की उड़ानों से यात्रा करने पर अंक दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल उस कंपनी या अन्य भागीदार कंपनियों से छूट या दूसरे लाभ हासिल करने के लिए किया जा सकता है.

विस्तारा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस साझेदारी के जरिए क्लब विस्तारा के सदस्य जापान एयरलाइंस की उड़ानों पर अंक खर्च या हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:नैनीताल: छह महीने के बाद में नौका विहार सेवा फिर से शुरू

विस्तारा के एफएफपी का नाम क्लब विस्तारा है, जबकि जापान एयरलाइंस के एफएफपी का नाम जेएएल माइलेज बैंक है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details