नई दिल्ली: बैंक आफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलय पहली अप्रैल से प्रभावी होगा. बैंक आफ बड़ौदा ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसके अलावा बैंक के निदेशक मंडल ने विजया बैंक और देना बैंक के शेयरधारकों को बैंक आफ बड़ौदा के इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तारीख 11 मार्च तय की है.
बैंक आफ बड़ौदा ने सरकार की अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना को विजया बैंक और देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में विलय योजना 2019 कहा जाएगा. विलय योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारको को प्रत्येक 1,000 शेयर पर बैंक आफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे.
बैंक आफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक, देना बैंक का विलय पहली अप्रैल से प्रभावी होगा
बैंक आफ बड़ौदा ने सरकार की अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना को विजया बैंक और देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में विलय योजना 2019 कहा जाएगा.
कांसेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें-पोंजी जमा योजनाओं को रोकने के लिए कैबिनेट ने दी अध्यादेश को मंजूरी
इसी तरह देना बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों पर बैंक आफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे. विलय योजना एक अप्रैल 2019 से लागू हो जायेगी.
(भाषा)