दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वेनेजुएला और सऊदी ने तेल का उत्पादन घटायाः ओपेक

ओपेक ने बुधवार को जारी एक रपट में बाहरी सूत्रों के हवाले से कहा कि संगठन का संयुक्त उत्पादन मार्च में दैनिक 5,34,000 बैरल कम हो गया है.

वेनेजुएला और सऊदी ने तेल का उत्पादन घटायाः ओपेक

By

Published : Apr 10, 2019, 9:40 PM IST

पेरिस: वेनेजुएला और सऊदी अरब द्वारा तेल के उत्पादन में भारी कटौती के कारण ओपेक के तेल उत्पादन में बहुत अधिक कमी आ गयी है. ओपेक ने बुधवार को जारी एक रपट में बाहरी सूत्रों के हवाले से कहा कि संगठन का संयुक्त उत्पादन मार्च में दैनिक 5,34,000 बैरल कम हो गया है.

ओपेक अपने खुद के उत्पादन के आंकड़े खुद जारी नहीं करता है. वेनेजुएला में राजनीतिक संकट, प्रतिबंधों और बार-बार बिजली जाने के कारण तेल उत्पादन में मार्च में इससे पिछले माह की तुलना में दैनिक 2,89,000 बैरल तक की कमी आ गयी और यह औसतन 7,32,000 बैरल प्रतिदिन रहा.

ये भी पढ़ें-इस साल भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत, 2020 में 7.5 प्रतिशत रहेगी : आईएमएफ

उल्लेखनीय है कि इस साल के शुरू में वेनेजुएला में हर दिन औसतन 10 लाख बैरल से अधिक तेल का उत्पादन हो रहा था. देश में 2017 में कुल उत्पादन क्षमता 20 लाख बैरल का था. इसी बीच सऊदी अरब ने दैनिक उत्पादन में 3,24,000 बैरल की कटौती की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details