दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका जी7 शिखर सम्मेलन ट्रंप गोल्फ रिजार्ट में आयोजित करेगा - जी7 शिखर सम्मेलन

व्हाइट हाउस के कार्यवाहक स्टाफ प्रमुख (चीफ ऑफ स्टाफ) माइक मुलावाने ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि 46वां जी7 शिखर सम्मेलन 10 से 12 जून को होगा. यह सम्मेलन फ्लोरिडा के मियामी में ट्रंप नेशनल डोराल केंद्र में होगा.

अमेरिका जी7 शिखर सम्मेलन ट्रंप गोल्फ रिजार्ट में आयोजित करेगा

By

Published : Oct 18, 2019, 8:33 PM IST

वॉशिंगटन: अगले साल जी7 शिखर सम्मेलन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित गोल्फ रिजार्ट में होगा। व्हाइट हाउस का दावा है कि इस स्थान पर सम्मेलन आयोजित करने का खर्चा अन्य जगहों के मुकाबले आधा होगा. उसने इन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति स्वयं के लिये बड़े अनुबंध हासिल करने को लेकर अपने कार्यालय का ऐसे कार्यों के लिये उपयोग कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस के कार्यवाहक स्टाफ प्रमुख (चीफ ऑफ स्टाफ) माइक मुलावाने ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि 46वां जी7 शिखर सम्मेलन 10 से 12 जून को होगा. यह सम्मेलन फ्लोरिडा के मियामी में ट्रंप नेशनल डोराल केंद्र में होगा.

जी7 दुनिया के सबसे बड़े विकसित देशों का समूह है. मुलवाने ने कहा कि जी-7 शिखर सममेलन के लिये बेहतरीन जगह है. इसके सदस्य देश फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा हैं. इस जगह पर सम्मेलन के आयोजन का खर्चा आधा होगा.

ये भी पढ़ें:चीन की तीसरी तिमाही की वृद्धि दर छह प्रतिशत पर, 27 साल का सबसे निचला स्तर

हालांकि, अमेरिकी सरकार के इस फैसले की विभिन्न तबकों ने आलोचना की है.

वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "अमेरिकी इतिहास में इस प्रकार का निर्णय देखने को नहीं मिलता. राष्ट्रपति अपने इस कार्यालय का उपयोग स्वयं के लिये बड़े अनुबंध हासिल करने में किया है."

गार्जियन समाचार पत्र के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक समूह ने इस कदम का विरोध किया है. मुलवाने ने हालांकि, स्पष्ट किया कि ट्रंप गोल्फ रिजार्ट में सम्मेलन आयोजित कर कोई लाभ नहीं कमा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details