वॉशिंगटन: अमेरिका ने मेक्सिको और चीन से आयात किए जाने वाले कुछ इस्पात उत्पादों पर नए शुल्क लगाने की घोषणा की है. अमेरिका का कहना है कि ये देश अनुचित सब्सिडी देकर अपने विनिर्माताओं की मदद कर रहे हैं.
यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब दो माह पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको और कनाडा से आने वाले इस्पात एवं एल्युमीनियम उत्पादों पर से शुल्क हटाने पर सहमत हुए थे. तीनों देशों के बीच एक नए संशोधित उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनी है.
अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने पाया कि निर्माझा में उपयोग होने वाले आयातित इस्पात को चीन, मेक्सिको और कनाडा से सब्सिडी के रूप में राहत दी जा रही है.