वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने विशिष्ट कामकाज के लिये एच1बी अल्पकालिक व्यावसायिक वीजा जारी नहीं करने का प्रस्ताव किया है.
इस तरह के वीजा के तहत कई प्रौद्योगिकी कंपनियां अपने पेशेवरों को अमेरिका में अपने ग्राहकों के कार्यस्थल पर ही काम को पूरा करने के लिये भेजती हैं. इस तरह के वीजा पर रोक लगने का सैकड़ों भारतीय पेशेवरों पर असर होगा.
सरकार ने इस कदम को बुधवार को सार्वजनिक किया. यह ऐसे समय किया गया है, जब तीन नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है.