दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चीन के साथ व्यापार करार को तैयार नहीं है अमेरिका: ट्रंप

ट्रंप ने सोमवार को तोक्यो में कहा कि चीन हमारे साथ करार करना चाहता है लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हैं.

चीन के साथ व्यापार करार को तैयार नहीं है अमेरिका: ट्रंप

By

Published : May 27, 2019, 3:33 PM IST

Updated : May 27, 2019, 5:18 PM IST

टोक्यो:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उनका देश चीन के साथ व्यापार समझौते के लिए तैयार नहीं है लेकिन वह इस संभावना से इनकार नहीं करते हैं कि दोनों देश किसी समय यह करार करें.

उल्लेखनीय है कि दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के व्यापार संबंधों में लगातार तनाव आ रहा है. ट्रंप ने सोमवार को तोक्यो में कहा, "चीन करार करना चाहता है लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हैं."

ये भी पढ़ें-भारतीय सांख्यिकी प्रणाली में सुधार के पक्ष में नीति आयोग

उन्होंने कहा, "हम करोड़ों डॉलर का शुल्क ले रहे हैं. यह आंकड़ा काफी आसानी से ऊपर जा सकता है." हालांकि ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि भविष्य में किसी समय हमारे बीच करार हो जाएगा. हम इसकी उम्मीद कर रहे हैं." ट्रंप ने कहा कि अगले महीने जापान में होने वाली जी-20 बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी बातचीत हो सकती है.

चीन के साथ व्यापार करार को तैयार नहीं है अमेरिका
ट्रंप ने कहा, वह जानते हैं कि इसी महीने जब उत्तर कोरिया ने छोटी दूरी के प्रक्षेपास्त्र छोड़े तो उनके कई सलाहकारों का मानना था कि उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है, लेकिन मैं इसे अलग नजरिये से देखता हूं और मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता है.
Last Updated : May 27, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details