दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिकी कंपनियों ने की चीन पर आयात शुल्क वृद्धि रोकने की मांग - आयात शुल्क

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आयात शुल्क के खिलाफ चल रहे द्विदलीय अभियान टैरिफ्स हर्ट हार्टलैंड द्वारा जारी एक एक बयान के अनुसार, 520 कंपनियों और 141 संगठनों ने पत्र में कहा कि वे अमेरिका और चीन के बीच आयात शुल्क को लेकर बढ़े तनाव से चिंतित हैं.

अमेरिकी कंपनियों ने की चीन पर आयात शुल्क वृद्धि रोकने की मांग

By

Published : Jun 14, 2019, 10:09 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका में 661 कंपनियों व संगठनों ने अपने हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र भेजा है, जिसमें उनके प्रशासन से चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क वृद्धि रोकने और चीन के साथ बातचीत करने की मांग की गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आयात शुल्क के खिलाफ चल रहे द्विदलीय अभियान टैरिफ्स हर्ट हार्टलैंड द्वारा जारी एक एक बयान के अनुसार, 520 कंपनियों और 141 संगठनों ने पत्र में कहा कि वे अमेरिका और चीन के बीच आयात शुल्क को लेकर बढ़े तनाव से चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें:भारत 16 जून से 29 अमेरिकी उत्पादों पर लगाएगा जवाबी आयात शुल्क

उन्होंने कहा, "उनको सीधे तौर पर मालूम है कि अतिरिक्त शुल्क से अमेरिकी कारोबारियों, किसानों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर लंबी अवधि में काफी नकारात्मक असर होगा."

दरअसल, ये शुल्क सीधे तौर पर अमेरिकी कंपनियों को चुकाना होता है.

यह पत्र इसलिए आया है, क्योंकि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय प्रस्तावित शुल्क के संबंध में मिली प्रतिक्रियाओं पर 17 जून को जनसुनवाई शुरू करने जा रहा है.
ट्रंप प्रशासन ने मई में चीन से आयातित 200 अरब मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया. इसके अलावा अमेरिका ने चीन को शेष 300 अरब मूल्य की वस्तुओं पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है.

इस पर प्रतिकार करते हुए चीन ने कई अमेरिकी वस्तुओं पर एक जून से अतिरक्ति आयात शुल्क बढ़ा दिया.

टैरिफ्स हर्ट हार्टलैंड के अनुसार, अगर चीनी वस्तुओं पर नया आयात शुल्क लगाया गया तो इससे अमेरिका में 20 नौकरियां जाएंगी और चार सदस्यों के परिवार पर औसतन 2,000 डॉलर खर्च बढ़ जाएगा. इससे अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में एक फीसदी की कमी आएगी.

ट्रंप को लिखे पत्र में कंपनियों और संगठनों ने कहा, "हम आपके प्रशासन से दोबारा बातचीत (चीन के साथ) शुरू करने का आग्रह करते हैं."

उन्होंने कहा, "व्यापारिक जंग का तनाव बढ़ना देश के बेहतर हित में नहीं है. इससे दोनों पक्षों को नुकसान होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details