वॉशिंगटन: अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बीच दोनों देशों के वार्ताकारों के बीच गुरुवार को व्यापार वार्ता फिर शुरू हुई. चीन के शीर्ष व्यापार दूत लियू ही का यहां अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने स्वागत किया. दोनों देशों ने किसी व्यापार समझौते पर पहुंचने के अपने प्रयास फिर शुरू किए हैं.
व्यापार वार्ता को लेकर वातावरण काफी कटुतापूर्ण है और इसमें लगातार बदलाव हो रहा है. एक रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि चीन के अधिकारी अपनी यात्रा को छोटा कर सकते हैं. इस तरह की खबरें भी हैं कि चीन के अधिकारियों की योजना किसी आंशिक 'मोलभाव' के जरिये नयी शुल्क वृद्धि को टालने की है.
हालांकि, इससे अमेरिका की सभी शिकायतें दूर नहीं हो पाएंगी. चीन ने एक बार फिर अपनी दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हुवावेई पर अमेरिकी प्रतिबंध का विरोध किया है.