दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आखिरी दौर में पहुंची

अमेरिका और चीन के व्यापार से जुड़े शीर्ष अधिकारी व्यापार समझौते को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले साल एक दिसंबर को दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध को अस्थायी रूप से एक मार्च तक के लिये रोक दिया था.

व्यापार समझौते को लेकर बातचीत करते अमेरिका और चीन के व्यापार से जुड़े शीर्ष अधिकारी

By

Published : Feb 22, 2019, 2:46 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका और चीन के व्यापार से जुड़े शीर्ष अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर संभवत: अंतिम दौर की बातचीत शुरू कर दी है. दोनों देशों ने एक मार्च तक समझौता करने की समयसीमा तय कर रखी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले साल एक दिसंबर को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध को अस्थायी रूप से एक मार्च तक के लिये रोक दिया था और एक मार्च तक ही व्यापार समझौता करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें-2030 तक दक्षिण कोरिया के साथ 50 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य: पीएम मोदी

व्यापार समझौते के लिये बातचीत शुरू होने से पहले ट्रंप ने चीनी उत्पादों के आयात पर नए शुल्क लगाने की बात कही थी. हालांकि बातचीत में प्रगति होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति समझौते के लिये समयसीमा बढ़ाने के इच्छुक हैं और वह चाहते हैं कि चीन के उत्पादों पर ताजा आयात शुल्क न लगाए जाएं.

गुरुवार को भी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लाइटहाइजर ने किया वहीं चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री लियू हे ने किया. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत लियू हे व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका के दौरे पर हैं. दोनों देशों के उच्च अधिकारियों के बीच बातचीत दो दिन तक चल सकती है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details