नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र 2022 (Parliament budget session) का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में (budget sitharaman lok sabha) वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र (union budget msme sector) के लिए वित्त मंत्रालय ने बड़ी घोषणाएं की हैं.
Union Budget 2022: एमएसएमई की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये का कार्यक्रम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSMEs) की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को अगले पांच वर्षों में लागू किया जाएगा. छोटे उद्योग को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी. रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.
आम बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उद्यम, ई-श्रम, NCS और असीम पोर्टल जैसे MSME को आपस में जोड़ा (Udyam,e-shram, NCS & Aseem portals interlinked) जाएगा. उनका दायरा बढ़ाया जाएगा. वे अब से जी-सी, बी-सी और बी-बी सेवाएं (G-C, B-C & B-B services) प्रदान करने वाले लाइव ऑर्गेनिक डेटाबेस वाले पोर्टल के रूप में कार्य करेंगे.
आम बजट की खबरें-
- आम-बजट : प्रक्रियाओं और आम शब्दावलियों को आसान भाषा में समझें
- budget expectations : मनरेगा जैसी योजनाओं की घोषणा की उम्मीद, रियल एस्टेट को भी मदद की आस
- eco survey ethanol : 302 करोड़ लीटर से अधिक आपूर्ति का अनुमान
- बजट 2022: 2 से 5 फीसद की कटौती होने पर 40% लोग नई आयकर व्यवस्था में जाने को तैयार
- ईटीवी भारत से बोले आर्थिक विशेषज्ञ आकाश जिंदल, 'सुपर रिच टैक्स' पर सरकार करे विचार
इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था. इकोनॉमिक सर्वे में वित्त वर्ष 2021-22 में रियल टर्म में 9.2 प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया गया है. वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी के 8.0-8.5 प्रतिशत की दर से विकसित होने का अनुमान है. अप्रैल-नवम्बर 2021 के दौरान पूंजी व्यय में सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसम्बर, 2021 तक विदेशी मुद्रा भंडार 633.6 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है.