दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 2, 2020, 7:57 PM IST

ETV Bharat / business

यूनियन बैंक ने कॉरपोरेशन बैंक की सभी शाखाओं के साथ आईटी एकीकरण पूरा किया

आईटी एकीकरण पूरा होने के बाद पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक (सेवाओं और विशेष शाखाओं सहित) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पूरी तरह एकीकरण हो गया है.

यूनियन बैंक ने कॉरपोरेशन बैंक की सभी शाखाओं के साथ आईटी एकीकरण पूरा किया
यूनियन बैंक ने कॉरपोरेशन बैंक की सभी शाखाओं के साथ आईटी एकीकरण पूरा किया

नई दिल्ली:यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक के साथ बैंक का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एकीकरण पूरा कर लिया है. इससे कॉरपोशन बैंक की सभी शाखायें उसके आईटी दायरे में आ गई हैं. बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया है कि आईटी एकीकरण पूरा होने के बाद पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक (सेवाओं और विशेष शाखाओं सहित) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पूरी तरह एकीकरण हो गया है.

बयान में कहा गया है कि कॉरपोरेशन बैंक के सभी ग्राहक रिकॉर्ड समय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) में स्थानांतरित हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:इस वित्त वर्ष में अक्टूबर में सात माह में पहली बार बढ़ा एसआईपी निवेश प्रवाह

इसके साथ ही बैंक ने पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक के ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, एफआई गेटवे, ट्रेजरी और स्विफ्ट सेवाएं सफलतापूर्वक पेश कर दी हैं. इससे कॉरपोरेशन बैंक के ग्राहक यूनियन बैंक की शाखाओं और आपूर्ति चैनलों के जरिये सुगमतापूर्वक लेनदेन कर सकेंगे.

इससे पहले बैंक ने एटीएम स्विच और एटीएम टर्मिनलों को सुगमता से यूनियन बैंक के नेटवर्क में स्थानांतरित किया गया था. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि यह समूचा स्थानांतरण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details