दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ब्रिटेन के नये बैंक नोट पर नजर आएंगे महान गणितज्ञ ट्यूरिंग

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने ने उत्तरपश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 'साइंस एंड इंडस्ट्री म्यूजियम' में इस नये नोट को जारी करते हुए कहा, "लन ट्यूरिंग एक उत्कृष्ट गणितज्ञ थे जिनके काम ने आज हम कैसे जी रहे हैं, इस पर बड़ा प्रभाव डाला."

ब्रिटेन के नये बैंक नोट पर नजर आएंगे महान गणितज्ञ ट्यूरिंग

By

Published : Jul 15, 2019, 11:12 PM IST

लंदन:बैंक ऑफ इंग्लैंड ने सोमवार को कहा कि उसके 50 पाउंड के नये बैंक नोट की पिछली तरफ द्वितीय विश्वयुद्ध के कोड ब्रेकर एलन ट्यूरिंग की तस्वीर नजर आएगी.

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने ने उत्तरपश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 'साइंस एंड इंडस्ट्री म्यूजियम' में इस नये नोट को जारी करते हुए कहा, "लन ट्यूरिंग एक उत्कृष्ट गणितज्ञ थे जिनके काम ने आज हम कैसे जी रहे हैं, इस पर बड़ा प्रभाव डाला."

बैंक प्रमुख ने कहा, "कंप्यूटर साइंस और कृत्रिम बुद्धिमता के जनक के साथ ही युद्ध के नायक रहे एलन ट्यूरिंग का योगदान असीम एवं अग्रणी है. ट्यूरिंग वह असाधारण व्यक्ति थे जिनके कंधों पर आज कई खड़े हैं."

ये भी पढ़ें:राज्यसभा में भाजपा सांसद ने दिया एक राष्ट्र, एक बिजली शुल्क का सुझाव

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि ट्यूरिंग ने शुरुआती कंप्यूटरों को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2021 के अंत तक प्रचलन में आने वाले इस नोट पर ट्यूरिंग की 1951 में ली गई तस्वीर मुद्रित की गई है. ब्रिटेन के बैंक नोटों के सामने के हिस्से पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details