मुंबई :यूक्रेन पर रूस का हमला (Russia attack Ukraine) निवेशकों को आतंकित कर रहा है. गुरुवार को शेयर बाजार धराशायी (ukraine crisis share market) हो गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स में 2700 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी 800 से अधिक अंकों का नुकसान हुआ.
रूस और यूक्रेन की जंग का असर, शेयर बाजार में चौथी सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2700 अंकों से अधिक टूटा - यूक्रेन पर रूस का हमला
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (ukraine crisis share market) के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में भूचाल देखा जा रहा है. भारत में सेंसेक्स 2,702.15 अंक टूटकर 54,529.91 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 815.30 अंक के नुकसान के साथ 16,247.95 अंक पर बंद हुआ.
इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी कमजोर हुआ. गुरुवार को 109 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 75.70 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. खबरों के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से युद्ध का ऐलान होने के बाद शेयर बाजार में गुरुवार को इतिहास की चौथी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
13.57 लाख करोड़ घटी पूंजी
निवेशक आश्वस्त होना चाह रहे थे लेकिन भारी बिकवाली के कारण पूंजी 13.57 लाख करोड़ रुपये से कम हो गई. बीएसई का मार्केट कैप घटकर 242.11 लाख करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि बीएसई का मार्केट कैप निवेशकों की कुल संपत्ति दर्शाता है.