बेंगलुरु: उबर ने बुधवार को एक नए फीचर लॉन्च करने की घोषणा की, जिससे ड्राइवरों को सप्ताह के किसी भी दिन कैश निकालने की सुविधा मिलेगी.
मोटो, ऑटो और कारों के ड्राइवर एक बार 200 रुपये की न्यूनतम राशि अर्जित करने के बाद 'ऑन डिमांड कैश-आउट' फीचर की मदद से सप्ताह के किसी भी दिन अपनी कमाई को नकद निकाल सकेंगे.
उबर इंडिया एसए के सप्लाई और ड्राइवर ऑपरेशंस के प्रमुख पवन वैश्य ने कहा, "इन चुनौतीपूर्ण समय में ड्राइवरों की मदद करने के लिए, हमने ऑन-डिमांड कैश-आउट फीचर को रोल-आउट किया है जो उन्हें किसी भी दिन कैश आउट करने की सुविधा देता है बजाय इसके कि वो अपने साप्ताहिक नकदी निकास की प्रतीक्षा करें."
ये भी पढ़ें:एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण आठ लाख करोड़ के पार